जिले के लांजी पुलिस अनुविभाग अंतर्गत बहेला थाना के कटंगी से होकर बहने वाली नदी के टीले पर कंकाल दिखाई देने के बाद सनसनी मच गई। दरअसल, गुरूवार को इस ओर मवेशी चराने आए, ग्रामीणों ने सबसे पहले, कंकाल को नदी के टीले पर देखा। लोगों को जैसे ही जानकारी मिली, लोग, नदी की ओर पहुंचने लगे। इसी बीच किसी ने बहेला पुलिस को इसकी सूचना दी।