बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन से कब्जा हटाया गया और ट्रैक्टर से वखरनी की गई।जानकारी के अनुसार, मालथौन पड़ाये स्थित खसरा नंबर 517, 518, 519, 520, 522, 524 कुल रकबा 6.370 हेक्टेयर (लगभग 15 एकड़) शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था।