कैराना नगर के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी साइना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसकी शादी करीब 16 वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही जाकिर के साथ हुआ था। उसके चार बच्चे भी हैं। बीते गुरुवार की प्रात: करीब 11 बजे उसका पति जाकिर, सास अख्तरी, देवर शाहरुख, फारूख और तब्बू उसके किराए के मकान में आए। आरोपियों ने उसके साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट की।