वाराणसी के जंसा थाना में शुक्रवार सुबह 11 बजे एक 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक उसे शादी की नियत से भगा ले गया है। घटना के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं और लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि किशोरी कुछ रोज पूर्व घर से निकली थी।