गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट लोन कंपनी के द्वारा वर्ष 2022 में लोन लिया था।जिसके बाद लोन की किस्त जमा करते रही थी।2 दिन पूर्व मैसेज आया कि 6200 रुपया जमा करने पर लोन समाप्त हो जाएगा।पैसा जमा करने के बाद भी लोन समाप्त नहीं हुआ।लोन कंपनी के रवैए से तंग आकर महिला अपने बच्चों के साथ लोन कार्यालय पहुंची।