भारतीय किसान संघ द्वारा देवगढ़ में किसानों से किया संपर्क,15 सितंबर को फसल मे हुए नुकसान को लेकर देंगे ज्ञापन। भारती किसान संघ द्वारा ग्रामीणों से संपर्क कर 15 सितंबर को अतिवृष्टि,पीला मौजक आदि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे और 3 वर्ष से बीमा नहीं मिलने पर ज्ञापन दिया जाएगा जिसको लेकर संघ सदस्यों द्वारा ग्रामीणों से संपर्क किया जा रहा है।