HP नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन सज्जन कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि 16 सितंबर को गोविन्द सागर झील बिलासपुर में नेशनल कैंप शुरू होगा। 12 दिवसीय इस कैंप का शुभारंभ उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार करेंगे। इस कैंप में चार राज्यों के 70 कैडेट्स भाग लेंगे। करीब 300 किलोमीटर तक का सफर कैडेट्स करेंगे।