सिरोंज तहसील से छोटेलाल साहू और उनकी पत्नी संगीता जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के सामने हेलीकॉप्टर शासन की तरफ से दिलाए जाने की मांग की है। ताकि वह अपनी खेती कर सके। छोटेलाल का कहना है कि उनके खेत के चारों तरफ गांव के ही शर्मा परिवार के खेत लगे हैं, जो रास्ता बंद कर चुके हैं, अपने खेत तक जाने के लिए उनके पास रास्ता नहीं है।