मंदसौर यशोधर्मन थाना क्षेत्र के चिकलिया रोड पर फरियादिया देवकन्या बाई के साथ 4 लोगों ने छोटी सी बात को लेकर की मारपीट,देवकन्या बाई पति मंगल सिंह डाबी की शिकायत पर पुलिस ने पूजा पति प्रताप सिंह डाबी,अन्नू बाई पति चैन सिंह डाबी,चैन सिंह पिता कारू सिंह डाबी,प्रताप सिंह पिता नाथूसिंह डाबी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है,