जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के रामुनिया गांव में मंगलवार देर रात एक घर में आग लग गया, घर में एक बुजुर्ग जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रामुनिया गांव के रहने वाले डोमन सदा के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि घर में दिए से आग लग गया। जिसमें बुजुर्ग सो हुआ था जिससे बुजुर्ग का जलकर मौत हो गये। गंगौर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार सुबह 9:00 बजे खग