युवा समाजसेवी राजन पांडे की अनोखी पहल 40 गरीब मरीजों की आंखों की लौटाई रोशनी सिवान के मकरुपुर पंचायत के युवा समाजसेवी राजन पांडे ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने खर्चे पर 40 मोतियाबिंद मरीजों का मस्तिक अखंड ज्योति अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन करवाया। एक सप्ताह पूर्व आयोजित उनके मुफ्त मेडिकल कैंप में इन मरीजों की पहचान की गई थी।