मंगलवार दोपहर 1:30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पातोंडा के ग्रामीण राहुल इंगले ने जनसुनवाई में यह शिकायत की की गांव में जो रोड के निर्माण कार्य हो रहे हैं वह गुणवंताहीन हो रहे हैं। जिससे रोड उखड़ने का डर बना हुआ है सचिव सहायक सचिव और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।