मेदिनीनगर छः मुहान के पास शनिवार को दोपहर करीब 12बजे यातायात पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के पकड़े गए। जांच में 07 दोपहिया वाहन और 04 ई-रिक्शा/टेंपो को जब्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। जबकी 10 ट्रक वाहनों पर प्रेशर हॉर्न लगाए जाने के कारण 55,500 रुपये का चालान फाइन