आलीराजपुर जिला खनिज अधिकारी श्री सतीश नागले ने बताया खनिज विभाग द्वारा जिले में हो रहे अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु 13 अगस्त 2025 को कुल 04 वाहन में अवैध खनिज रेत ओवरलोड के परिवहन करते बुधवार दोपहर 3:00 बजे पाया गया है। जिसमें से 02 वाहनों को कलेक्टर परिसर में खडे किये गये एवं 02 वाहन को थाना बोरी की अभिरक्षा में रखें गये है।