चैनपुर के मंगरदाहा घाटी के समीप शनिवार को 10:30 बजे दिन में हाईवा एवं कोयला लद्दा 16 चक्का ट्रक का सीधा टक्कर हो गया। इस टक्कर में दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बच्चे। घटना के सूचना पाकर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों ड्राइवर को थाने ले आई जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहध को सड़क से किनारे किया।