श्रीनगर बदरीनाथ हाईवे पर फरसू के पास सुबह 11:00 बजे से बाधित सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद खुलवा दिया गया है। इस दौरान पुलिस विभाग की टीम ने भी विभागीय कार्मिकों के साथ सहयोग किया और मौके पर पहली नजर बनाए रखी। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को देवलगढ़ होते हुए श्रीनगर के लिए डायवर्ट किया गया।