टांडा पुलिस को अवैध शराब परिवहन मामले में बड़ी सफलता मिली हैआरोपी की कार अवैध रुप से माउन्ट बियर रॉयल स्टेग क्वाटर, कुल 499.86 लीटर किमती 2,45,010 व ईको कार की किमत 6,00,000 कुल किमती 8,45,010/- को परिवहन करते पकड़ा । मामले में पुलिस आरोपी अनिल पिता जुवान सिंह मंडलोई उम्र 24 वर्ष निवासी पिपल्यदा थाना गंधवानी को गिरफ्तार किया है मामले में प्रकरण दर्ज किया है