श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम कुहांजापुर में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में इफको द्वारा सहकारी संस्था कुहांजापुर में किसान सभा का आयोजन कियाग या जिसमें इफको के प्रतिनिधि हरेराम बिरला ने किसानो को नेनो डीएपी एवं यूरिया के बारे में जागरूक किया।