बाढडा विधायक उमेद पातुवास ने आज वीरवार को दोपहर करीब 2 बजे गांव रुदड़ोल में किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बारिश के कारण खराब हुई बाजरा, कपास और गंवार की फसलों का जायजा लिया। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने किसान भाइयों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।