बदायूं के कस्बा उझानी के कछला रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति के पास एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक घायलावस्था में बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा था। राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पहुंची एम्बुलेंस ने सड़क किनारे घायलावस्था में बेहोश पड़े अज्ञात युवक को उझानी सीएचसी लेकर पहुंची । जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।