रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद की अध्यक्षता में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी बसों के प्रदूषण कैंप और ड्राइवर के पुलिस वेरिफिकेशन होंगे।