बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के जमनियादाह जंगल मे मंगलवार को जंगली हाथी के प्रहार से युवक सोनू कुमार घायल हो गया।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि कुछ दिनों से लगातार हाथियों का आतंक जारी है।घायल सोनू कुमार महुआटांड़ निवासी है।ग्रामीणों ने बताया कि बारिश और हाथियों द्वारा इनके खेत में हुए नुकसान को देखने के लिए अपना खेत देखने के लिए महुआटांड़।