वेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे गोतिया के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुआ जिससे एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। जख्मी में महेंद्र साव, उर्मिला देवी ,रीता देवी,कविता देवी,राजेश साव,सुबोध साव शामिल है। जख्मी लोगों ने बताया गोतिया के मसुदन साव के बेटी कपड़ा धो रही थी उसी दौरान घर का जानवर कपड़ा को चबा गया जिसको लेकर विवाद हुआ औऱ