ग्राम शाहपुर बुजुर्ग में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे अचानक गन्ने के खेत में से तीन तेंदुए निकल आए सड़क पर खड़े व्यक्ति कि निगाह पड़ने पर भगदड़ मच गई बच्चे ने गांव कि तरफ दौड़ कर अपनी जान बचाई गांव में डर का माहौल है अब से एक सप्ताह पहले भी तेंदुए दिखाई दिए थे।