अनूपपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं में उल्लास का माहौल देखने को मिला। सुबह 10:00 बजे से ही शहर के विभिन्न मूर्तिकारों की दुकानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी-अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार गणेश प्रतिमाएं खरीदकर उन्हें घरों और मोहल्लों में विराजमान कर रहे हैं।