लीलकी के ग्रामीणों ने पीडि़तों का दर्द समझकर मानवता के मिसाल देते हुए एक ट्रक खाद्य सामग्री का पंजाब के लिए रवाना किया है। गांव के सेवानिवृत पुलिस अधिकारी शिवचंद पचार ने बताया ग्राम विकास सेवा समिति, लीलकी की ओर से पंजाब में बाढ़ पीडि़तों के लिए ₹1.25 लाख की राशन सामग्री, दवाइयाँ, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदी गईं, जिन्हें वाहनों से पंजाब रवाना किया।