दरअसल आरसी मिशन थाना क्षेत्र के रिलायंस थर्मल पावर में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के पसियानी गांव के रहने वाले श्री राम वर्मा रविवार को शाम ड्यूटी के लिए गए थे। परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके बाद देर रात कर्मचारियों ने अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।