कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर दो बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जनपद ए.पी. प्रजापति और स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक सतपाल जाट सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पीएम आवास और जनमन योजना के प्रगतिरत आवासों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए।