कानपुर में ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू हो गया है। अभियान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 29 सितंबर तक चलेगा। कानपुर डी एम ने शनिवार 7 बजे बताया कि,BLO घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। वे नामों में संशोधन और विलोपन का काम भी करेंगे। नए मकानों और छूटे हुए मकानों के पात्र मतदाताओं को भी सूची में शामिल किया जाएगा।