आज दिन शनिवार 21 जून दोपहर 3:00 बजे मोहखेड़ में खेती किसानी का दौरा शुरू हो चुका है ऐसे में किसान रामकृष्ण डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्के की थैली जो आती है वह तीन-चार किलो की आती है जिसका रेट 900 से ₹2000 फसल लगने के बाद दिन रात मेहनत करके उचित रेट नहीं मिल पाता जिससे इस दौर में यह कहावत फिट बैठ रही है की आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया।