नारायणगढ़ मल्हारगढ़ और पिपलियामंडी में मुस्लिम समाज जनों ने मिलाद उन नबी पर्व पर निकाला चल समारोह,आतिशबाजी की।मुस्लिम समाज द्वारा मिलाद उन नबी पर्व धूमधाम से मनाया।मल्हारगढ़, नारायणगढ़,पिपलियामंडी सहित तीनों नगरों में मुस्लिम समाज जनों ने डीजे पर कव्वालियों के साथ झूमते हुए जुलूस निकाले।आतिशबाजी भी की।पिपलियामंडी में जुलूस सुबह दस बजे अयोध्या बस्ती से शुरू