भीमपुरा थाना क्षेत्र के पतोई गांव में शुक्रवार को राजनीति की रंजिश खूनी जंग में बदल गई। बीजेपी भीमपुरा मंडल कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र (42) पर पड़ोसी ने अचानक हमला बोल दिया। घटना का कारण सहन की भूमि पर जबरन ईंट रखने का विरोध करना बताया जा रहा है।हमला इतना जबरदस्त था कि संतोष मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए।