लगातार बारिश से अयारपाटा क्षेत्र में प्राकृतिक तालाब ने अपना स्वरूप ले लिया है। झील में जमा पानी से गर्मी के दिनों में वन्यजीव प्यास बुझाते हैं। अयारपाटा क्षेत्र सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि मानसून के दौरान क्षेत्र में कई स्थानों में जलभराव होता है। बारिश से अरविंद आश्रम के पीछे व शेरवुड स्कूल के समीप प्राकृतिक झील भर गई हैं।