मोहनपुर थाने से शनिवार को 11:30 बजे दिन में मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के लिटायाही घाट मुहाने नदी में बाढ़ के पानी में दो महिला को बहा ले गई। जिसमें एक महिला की सब पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र के घघरिया मुहाने नदी के पास झाड़ी से बरामद की है जबकि दूसरा कोई खोजबीन जारी है।