निंबाहेड़ा के लालूखेड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय को वंडर सीमेंट लिमिटेड की सीएसआर नींव इनिशिएटिव योजना के तहत बड़ा तोहफा मिला है। कंपनी ने विद्यालय को 31 लाख 40 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया। यूनिट हेड नितिन जैन ने यह चेक विद्यालय के हेडमास्टर परसराम भील को सौंपा। इस राशि का उपयोग मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत किया जाएगा।