मंगलवार को दोपहर 4 बजे फलका थाना क्षेत्र के रहटा निवासी एक व्यक्ति ने अपने 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री को घर से भागकर वहला पफुला कर शादी कर लेने का आरोप लगाते हुए अजय कुमार गुप्ता और उनका पिता संजय गुप्ता माता नाम नहीं मालूम सभी साकिन रहटा थाना फलका निवासी के विरुद्ध फलका थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।