बुधवार को बिहारीगढ़ कस्बे मे खाद्य क्षेत्रीय अधिकारी अमित कुमार ने व्यापारियों की मीटिंग ली है l मीटिंग मे व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा स्वछचता और लाइसेंस संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया गया l आशिकारी ने स्पष्ट किया की सभी व्यापारियों के लिए लाइसेंस व रजिस्टशन कराना अनिवार्य है l