गुलाबपुरा क्षेत्र मे पिछले चार पांच दिनों से चली मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, शहर मे बारिश से सडके खराब हो गई व आवासीय कोलोनीयो मे बारिश का पानी जमा हो गया तथा खारी नदी भी उफान पर होने से बिजयनगर, गुलाबपुरा का सीधा सडक सम्पर्क बंद हो गया। वही शहर मे भी बारिश से सडको पर जगह जगह पर गहरे गड्ढे पड जाने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड रही है,