जल संसाधन खण्ड की ओर से सोमवार दोपहर दो बजे अमरसिंह ब्रांच सिंचाई प्रणाली के लिए 21 जुलाई से 28 जुलाई तक के लिए नहरों का वरीयताक्रम जारी किया है। पानी उपलब्धता के अनुसार दीपलाना से मुन्सरी माईनर तक नहरों में क्रमशः 225 से 357 क्यूसेक तक पानी दिया जाएगा।