बरेली में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सीएसआईटी विभाग की ओर से शुक्रवार को एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य प्रॉक्टर और विभागीय प्रॉक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए रैगिंग जैसे गंभीर अपराध से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की रैगिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य प्रॉक्टर ने बताया कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और इसमें शामिल पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ न सिर्फ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रॉक्टरों ने छात्रों को रैगिंग से संबंधित का