लगातार हो रही मानसून की बारिश अब मुसीबत का कारण बन रही है। बारिश की वजह से टाउन के वार्ड 33, गली नम्बर तीन, पारीक कॉलोनी में शुक्रवार रात्रि को करीब आधा दर्जन मकान धंस गए और छतों में दरारें आ गई। एहतिायात के तौर पर इन मकानों में रहने वाले परिवारों ने रात्रि को मोहल्लेवासियों की मदद से कमरों में रखा सामान बाहर निकाला और बच्चों सहित सड़क पर आ गए।