भंडरिया प्रखंड के नौका परबन बाबा देव स्थल पर करमा पूजा का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ बुधवार की दोपहर करीब 3बजे संपन्न हुआ। भाई-बहन के अटूट प्रेम और सामाजिक एकता का प्रतीक यह पर्व परंपरागत रीति-रिवाजों के बीच मनाया गया। श्रद्धालुओं ने दाढ़ी कुआं से जल उठाकर कलश यात्रा निकाली और करमा वृक्ष की पूजा कर भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की