मथानिया थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई।मकान से चोर 80हजार की नगदी के साथ सोने की एक अंगूठी ले गए।परिवार के लोग जोधपुर से बाहर रहते है।घर के एक कर्मचारी की तरफ से थाने में रिपोर्ट दी गई।मंगलवार शाम 6बजे मिली जानकारी कि पुलिस ने इस बारे में पड़ताल आरंभ की है।पुलिस ने बताया कि मांडियाईकलां ओसियां निवासी अनोपाराम जाट पुत्र लक्ष्मणराम ने रिपोर्ट दी।