भारी बारिश की चेतावनी के बीच सोमवार को सिर्फ दो ब्लॉकों में बारिश दर्ज की गई। खंडवा शहर सहित अन्य ब्लॉकों में बादल भी छाए और धूप भी निकली। पंधाना और खालवा ब्लॉक में ही बारिश होने के समाचार है। जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि बैतूल और बुरहानपुर से लगे पंधाना और खालवा ब्लॉक के कुछ गांवों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम जरूर बना, लेकिन बा