डूंगरपुर जिले के दोवड़ा वन क्षेत्र के हथाई गांव में रविवार को दोपहर एक बजे एक 12 फिट लंबे अजगर ने पहले मोर का शिकार कर दिया। फिर एक घर के आंगन में पहुंच गया। अजगर के मुंह में मोर देखकर लोगों ने मिलकर अजगर का रेस्क्यू किया। मुंह में दबोचे मोर को निकाला और फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। दोवड़ा क्षेत्र के हथाई सीमलघाटी में कपिल अहारी के घर के आंगन में ए