ऊना में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण भवन में जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सिविल जज अनीता शर्मा ने की। उन्होंने बुजुर्गों को विधिक अधिकारों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 30 से अधिक वरिष्ठ नागरिक व अधिकारी मौजूद रहे।