खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का आज मंगलवार को शाम 5:30 बजे एक गेट डेढ़ फ़ीट खोलकर 1211.86 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।भीमसागर बाँध के अभियंता आकाश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि केसमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के कारण बाँध का 1 गेट डेढ़ फीट खोलकर 1211.86 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इस दौरान अभियंता ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील भी की ।