हिण्डोरिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व परंपरागत ढंग से सादगी एवं सदभाव पूर्ण माहौल में मनाया गया,इस मौके पर सबसे पहले नगर एवं आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग स्थानीय जामा मस्जिद परिसर में एकत्रित हुए जहां से परंपरा अनुसार परचम में नगर के प्रमुख मार्गों पर आतिशबाजी, डीजे, बाजे- गाजे, वाहनों आदि के साथ एक विशाल जुलूस- ए- मुहम्मदी निकाला गया।