गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती सुजावलपुर की रहने वाली महिला सोनम हकीम मुन्नालाल गोला के यहां दवा लेने गई थी। महिला का पर्स वहां रह गया और महिला घर चली गई। घर जाकर महिला को पर्स की याद आई वह हड़बड़ा कर हकीम की दुकान पर पहुंची। हकीम ने महिला का पर्स उसे दे दिया, महिला ने जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें 3 जोड़ी सोने के कुंडल रखे हुए थे।