बरेली में राष्ट्रीय पक्षी को मार कर पकाते हुए सामाजिक संगठनों ने रंगे हाथ पकड़ा, महिला से सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने मोर को पकाने की बात को किया स्वीकार, मौजूद भीड़ ने आरोपी महिला की जमकर की पिटाई, अपनी भाषा से बंगाल की प्रतीत हो रही थी महिला, मोर के पर को जलाकर महिला ने मिटाए साक्ष्य, कैन्ट थाना क्षेत्र के बरेली जंक्शन के पास सड़क का मामला।